COVID-19 Update: राजस्थान में बीते 24 घंटे में 5 दर्जन नए पॉजिटिव मामले आए सामने, अब तक 266 संक्रमित

जयपुर. कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण को लेकर राजस्थान में चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड पांच दर्जन नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. देर रात बीकानेर में छह पॉजिटिव मरीज और सामने आए. इसके साथ ही राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 266 हो गई है. बीकानेर में पॉजिटिव पाए गए लोगों में से 5 पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के नजदीकी रिश्तेदार हैं. इस महिला की मौत हो चुकी है. उनकी मौत के बाद उनकी कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
21 जिलों में फैला संक्रमण का दायरा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अब प्रदेश के 21 जिलों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 266 हो चुकी है. बीते 24 घंटों में सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज जयपुर में सामने आए हैं. अब जयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या 92, जोधपुर में 53 (ईरान के 33 भी शामिल), भीलवाड़ा में 27, झुंझुनूं व टोंक में 18-18, चूरू और बीकानेर में 10-10, अजमेर, भरतपुर व अलवर में 5-5, उदयपुर में 4, दौसा व डूंगरपुर में 3-3, बांसवाड़ा, पाली व प्रतापगढ़ में 2-2, धौलपुर, नागौर, सीकर, करौली व जैसलमेर में 1-1 मरीज है. इनके अलावा इटली के दो पर्यटक भी पहले पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.


36 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव


बीकानेर में पूर्व में संक्रमित पाई गई महिला के 5 रिश्तेदारों के अलावा 17 साल का एक युवक भी पॉजिटिव पाया गया है. यह तबलीगी जमाती के पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था. राजस्थान के 266 पॉजिटिव में से 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इनमें से 25 मरीज के पूर्ण स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है.


राजस्थान में कई जगह लगा है कर्फ्यू
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जयपुर समेत कई जिलों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है. इनमें जयपुर के चारदीवारी के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. यह पूरा इलाका सील है. भीलवाड़ा शहर में महा-कर्फ्यू लगा हुआ है. चूरू जिला मुख्यालय और इसके सरदारशहर कस्बे तथा टोंक जिला मुख्यालय और इसके टोडारायसिंह में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. इनके अलावा जोधपुर समेत कई जिलों के विभिन्न प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाया जा चुका है.